[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Feb 2023 12:32 AM IST
अमांपुर। ट्वीटर पर एक युवक का जंजीर से बंधा हुआ फोटो सीएम योगी और यूपी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की गई कि युवक एक युवक को जंजीरों से बांध रखा है। ट्वीटर पर की गई इस शिकायत को पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया। पुलिस सूचना मिलते ही कस्बे के शंकर गेस्ट हाऊस पर पहुंची जहां युवक को जंजीर से बंाध रखा था। पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया।थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि युवक राजकुमार पुत्र मानपाल साहू मानसिक रोगी है। जिसका आगरा में इलाज चल रहा है। वह कभी भी किसी पर हमला करता है और पत्थर भी मार देता है। आज भी यह युवक इसी तरह से उत्पाद कर रहा था तो परिजनों ने उसे जंजीर से बांध दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों को फिर से ऐसा न करने की हिदायत दी गई है और युवक को बंधनमुक्त करा दिया गया है।
[ad_2]
Source link