[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Feb 2023 12:56 AM IST
कासगंज। आगामी बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर के कुल 42497 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें हाईस्कूल में 23238 तथा इंटरमीडिएट में 16959 परीक्षार्थी हैं। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम के साथ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के लिए वहां की गई व्यवस्था को जाना। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने श्रीगणेश इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र के लिए बने स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया। इसके बाद राजकीय कन्या इंटर कालेज तहसील रोड में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय स्ट्रांगरूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को गहनता से चेक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्नपत्रों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी मिलने पर सीधे परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। राजकीय कन्या इंटर कालेज में बनाए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिलाधिकारी ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की स्थिति तथा केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में परीक्षाएं नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से कराई जाएं। परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में हर समय चालू हालत में रखे जाएं।
[ad_2]
Source link