[ad_1]
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र में सोमवार की दोपहर भांवत पुल के पास पहुंचे एक युवक ने अचानक लोअर गंगा नहर में छलांग लगा दी। आसपास के लोग यह नजारा देख कर दंग रह गए। सूचना मिलनेे के बाद तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं लग सका था।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी-कुसमाखेड़ा निवासी रमेश राठौर (38) सब्जी बेचने का काम करता है। सोमवार की दोपहर वह भांवत पुल के पास पहुंचा, उसने आसपास देखा और जब तक कोई कुछ समझ पाता, लोअर गंगा नहर में छलांग लगा दी। यह नजारा देख रहे आसपास के लोग भागते हुए नहर के पास पहुंचे। देखा कि युवक नहर में डूब रहा है। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। गोताखोर बुलाए गए और नहर में युवक की तलाश शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी।
पिता से चल रही थी अनबन
कुसमाखेड़ा निवासी रमेश राठौर सोमवार को नहर में कूद गया। उसकी तलाश जारी है, ग्रामीणों ने बताया कि रमेश की पिता से अनबन चल रही है। कुछ दिन पूर्व पिता ने कुछ जमीन बेच दी थी। रमेश को रुपये नहीं दे रहे थे। वह इसी बात से नाराज चल रहा था। संभवत: इसी बात के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस ने परिजन से बातचीत कर जानकारी जुटाई।
[ad_2]
Source link