[ad_1]
कासगंज। शनिवार रात लापता किसान के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ सोमवार को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस व डॉग स्क्वाड को किसान की तलाश में लगाया गया है।
किसान भूरे निवासी लहरा को शनिवार रात किसी ने फोन करके जमीन पर कब्जे की बात कहकर खेत पर बुलाया था। रात करीब साढ़े आठ बजे किसान खेत पर गया, लेकिन घर नहीं लौटा। किसान ने अपने फोन से घर पर कॉल भी की। किसान बस यह बता पाया कि उसे कुछ लोगों ने घेर लिया है। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजन जब खेत पर पहुंचे तो उसकी बाइक और चप्पलें पड़ी थीं। परिजनों ने किसान के न मिलने पर हत्या की आशंका जताई है।
भाई ने गांव के ही रामकिशोर, पप्पू, नरेंद्र, राकेश एवं मुनेश के खिलाफ अपहरण की आशंका में मामला दर्ज कराया है। परिजन ने एफआईआर में हत्या की आशंका भी व्यक्त की है। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस रविवार से ही किसान की तलाश में जुटी है। सोरोंजी कोतवाली पुलिस के अलावा, एसओजी, सर्विलांस और डॉग स्क्वाड टीम को भी लगाया गया है।
– लापता किसान के मामले में अपहरण की धाराओं में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किसान की तलाश की जा रही है। कई टीमें लगाई गई हैं- गोविंद बल्लभ शर्मा, कोतवाली निरीक्षक
[ad_2]
Source link