[ad_1]
अमांपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान के 5 शीशम के पेड़ों को गांव के ही एक आरोपी द्वारा काट लिए गए। मामले में किसान ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने चोरी और वन अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। नगला किशन अर्जुनपुर गांव में किसान नरेंद्र सोलंकी के खेत में शीशम के पांच पेड़ खड़े थे। किसान का आरोप है कि 16 जनवरी को गांव के ही अवनीश ने उसके पेड़ों को चोरी से काट लिया। उसका कहना है कि जब वह खेत पर गेहूं की फसल देखने गया, पेड़ काटे जा चुके थे। उसने जानकारी की तो पता लगा कि पेड़ अवनीश ने काटे हैं। उसने पुलिस को पेड़ों के काटे जाने की सूचना दी। वहीं आरोपी अवनीश के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी और वन अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज किया है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि किसान की तहरीर पर पेड़ काटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को दबिशे दे रही है।
[ad_2]
Source link