[ad_1]
मैनपुरी। लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, निवेशकों तथा उद्यमियों ने देखा। विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की पहचान आने वाले समय में ग्रोथ इंजन के रूप में होगी। ग्रोथ इंजन बनाने में जनपद के उद्यमियों ने भी काफी सहयोग किया है। अब तक 4295 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।
उन्होंने कहा कि इन उद्योगों की स्थापना के बाद अगले 10 साल में उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। उद्योगों के चालू होने पर लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। खरबों रुपये का राजस्व प्राप्त होगा जो प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश के विकास में जनपद की अहम भागीदारी होगी। उद्योगों की स्थापना में उद्यमी को परेशानी से बचाने के लिए एकल खिड़की की स्थापना की गई है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के नारे को सार्थक करने का काम हुआ है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए तेजी से काम हो रहा है। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि प्रस्तुत निवेश से जनपद में आर्थिक विकास दर को गति मिलेगी। वृहद स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया होंगे, राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। उद्योगों की स्थापना करने में किसी भी उद्यमी, निवेशक को कोई असुविधा नहीं होगी। एसपी विनोद कुमार, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्र, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा, सीएमओ डॉ. पीपी सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, निवेशक घनश्याम गुप्ता, अजय दुबे, गिरीशचंद्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण तापडिय़ा, तेजेंद्र प्रताप सिंह, अमित अग्रवाल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link