[ad_1]
मैनपुरी। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक मैरिज होम में बुधवार को एक चोर ने पहले तो दावत का मजा लिया। इसके बाद सो रहे लोगों में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर लिया। लेकिन कुछ लोगों की उस पर नजर पड़ गई और फिर चोर की जमकर पिटाई की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित एक मैरिज होम में बुधवार को एक शादी समारोह चल रहा था। आयोजन में बरनाहल के गांव भीकमपुर निवासी शिव कुमार भी शामिल होने के लिए आया था। हंसी खुशी के साथ बरात चढ़ी और फिर अन्य रस्में शुरू हो गईं। इस बीच आलस आने पर शिव कुमार एक कमरे में जा कर लेट गया। तो उसे नींद आ गई। इस बीच शादी समारोह में मुफ्त की दावत उड़ाने के बाद चोर कमरे में चोरी के इरादे से पहुंच गया। उसने शिव कुमार की जेब में हाथ डाल कर मोबाइल चोरी कर लिया। लेकिन अचानक शिव की आंख खुल गई और चोर को पकड़ कर शोर मचा दिया। कुछ ही देर में वहां लोग एकत्र हो गए और चोर की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया चोर मोहल्ला गाड़ीवान का रहने वाला बताया गया है। पुलिस उस से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
[ad_2]
Source link