[ad_1]
मैनपुरी। सपा शासन में आदर्श बस स्टैंड के रूप में बनाया रोडवेज कॉम्प्लेक्स सात साल बाद भी चालू नहीं हो सका है। 17 करोड़ की लागत से बनाए आदर्श बस स्टैंड का लोकार्पण वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। लोकार्पण के बाद से दुकानों में ताले झूल रहे हैं। रोडवेज कॉम्प्लेक्स योजना का लाभ राहगीरों और यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। शहर के बीच कचहरी रोड पर पुराने बस स्टैंड को तोड़कर आदर्श बस स्टैंड बनाया गया था। तीन मंजिला बनाए गए बस स्टैंड में पहली और दूसरी मंजिल पर बनाई गई 12 दुकानों में रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू कराने की योजना तैयार की गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच मार्च 2015 को बस स्टैंड का लोकार्पण किया था। बस स्टैंड में बनी दुकानों में बुक स्टॉल, टी-स्टॉल, जनरल स्टोर, सौंदर्य प्रसाधन, कैंटीन चालू करने की योजना शुरू नहीं हो सकी।
बस स्टैंड तो चालू हो गया लेकिन रोडवेज कॉम्प्लेक्स को विभाग चालू नहीं करा सका है। दुकानों में ताले झूल रहे हैं। दूसरी मंजिल पर बनी दुकानों की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे चैनल में ताला झूलता रहता है। सपा सरकार में तैयार की गई योजना पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी योजना का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।
नहीं मिल सका रोजगार
सपा सरकार में बनाए गए आदर्श बस स्टैंड में रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू करके बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना थी। बस स्टैंड में बनाई गई 12 दुकानों में रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू होने से जहां लोगों को रोजगार मिलता वहीं विभाग को राजस्व भी मिलता। रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू नहीं हो पाने से जहां लोगों को रोजगार नहीं मिला। वहीं, दुकानें बंद रहने से उनका रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है।
तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर रोडवेज बस स्टैंड को आदर्श बस स्टैंड के रूप में बदला गया। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू कराने की योजना थी। भाजपा सरकार नया निर्माण कराना तो दूर बनी हुई दुकानों में रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू तक नहीं करा सकी है।
-राजकुमार उर्फ राजू यादव, पूर्व विधायक
रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं हैं। प्रतीक्षालय में रोडवेज कर्मचारियों के वाहन खड़े होते हैं। बस स्टैंड में बनी दुकानें शोपीस बनी हुई हैं। रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू नहीं होने से सरकार को नुकसान हो रहा है। लाखों की लागत से बनी दुकानों में रोडवेज कॉम्प्लेक्स चालू होना चाहिए।
संजीव यादव, वंशीगोहरा
वर्जन
रोडवेज बस स्टैंड में बनाई गई दुकानों को चालू कराने के लिए पूर्व में पत्राचार किया गया था। एक बार फिर पत्राचार किया जाएगा। विभाग से अनुमति मिलने के बाद दुकानों को चालू कराने का प्रयास किया जाएगा।
बीपी अग्रवाल, आरएम इटावा
[ad_2]
Source link