[ad_1]
पीएनजी पाइपलाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के न्यू ईदगाह क्षेत्र में पीएनजी आपूर्ति 15 फरवरी तक प्रभावित रहेगी। अगले आठ और दिनों तक यहां रहने वालों को खाना बनाने के लिए गैस नहीं मिलेगी। पिछले 19 दिनों से गैस लाइन क्षतिग्रस्त है। मरम्मत के लिए ग्रीन गैस लिमिटेड ने आठ दिन का समय और मांगा है। 17 जनवरी से न्यू ईदगाह और आस-पास क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पीएनजी नहीं मिल रही है।
न्यू ईदगाह काॅलोनी निवासी डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 250 से अधिक घरों में खाना नहीं बन पा रहा। गैस सिलिंडर के लिए भटकना पड़ रहा है। बाजार और होटल से खाना व नाश्ता मंगाकर पेट भरना पड़ रहा है। 17 जनवरी को क्षतिग्रस्त गैस लाइन मरम्मत नहीं की गई।
इसके अलावा शाहगंज, अलबतिया और दौरेठा क्षेत्र में बुधवार को गैस की किल्लत और झेलनी पड़ेगी। बृहस्पतिवार से यहां आपूर्ति शुरू हो सकती है। इधर, दयालबाग स्थित कल्याणी हाइट में क्षतिग्रस्त गैस लाइन मरम्मत देर रात पूरी हो गई। मंगलवार सुबह 7.30 बजे गैस आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
ग्रीन गैस के पीआरओ विनय भारद्वाज ने बताया कि न्यू ईदगाह क्षेत्र में आपूर्ति शुरू होने में अभी आठ दिन का समय और लगेगा। फॉल्ट बड़ा है। मरम्मत कराई जा रही है। शाहगंज के आंशिक क्षेत्र में गैस मिलना शुरू हो गई है, बाकी इलाके में बुधवार से सप्लाई शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link