[ad_1]
कासगंज। जिला के प्रभारी मंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार का कोई विचार नहीं है। यह पेंशन व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। अब नई पेंशन स्कीम लागू है। वे एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें विकास को काफी प्राथमिकता दे रही हैं। जिले के विकास के लिए बनने वाली विकास योजना जल्द ही बैठक कर पारित की जाएगी, जिससे जिले का विकास तेजी से हो सके। जिले में शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से जो एकलव्य स्कूलों को बजट में मंजूरी दी गई हैं, उसमें से एक स्कूल जिले को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के जिले के भीतर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूलों में शिक्षक छात्र अनुपात को बनाया जाएगा। जहां शिक्षक अधिक होंगे वहां से ऐसे स्कूलों में शिक्षकों को भेजा जाएगा जहां कमी है। नगर क्षेत्र के स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी दूर होगी। पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों में बेहतर सुविधाएं विकसित की जा रही है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ही परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सुविधाएं दी जाएंगी।
उन्होंने रोडवेज की निर्माणधीन वर्कशॉप की अनियमितताओं की जांच चल रही है। जल्द ही जांच की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। ताकि वर्कशॉप का निर्माण हो सके और इसके चालू कराया जा सके। इसके साथ ही जिले की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। चिकित्सकों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। रेल बजट में जिले को बजट मिला है। जो कार्य शेष रह गए हैं उनके लिए प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बौबी कश्यप मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link