[ad_1]
ताज पर बैठे हुए कुत्ते
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल देखने पहुंचे स्पेनिश पर्यटक को रविवार की सुबह दक्षिणी गेट के नजदीक कुत्ते ने पैर में काट लिया। पर्यटक ने पानी की बोतल से कुत्ते को भगाया। पर्यटन थाने की प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है लेकिन पुलिस को पीड़ित पर्यटक नहीं मिल सका है।
दक्षिणी गेट के दुकानदारों ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे स्पेन का पर्यटक ताज देखने के लिए पानी की बोतल हाथ में लेकर जा रहा था। दक्षिणी गेट के पास कुत्ते ने उसके पैर पर झपट्टा मार दिया। उसने केमिस्ट से सैनिटाइजर खरीदकर घाव पर लगाया। घटना से नगर निगम के कुत्ते और बंदर पकड़ने के अभियान पर सवालिया निशान लग गया है।
[ad_2]
Source link