[ad_1]
जीएसटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में सलोनी ग्रुप पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बृहस्पतिवार को सर्वे शुरू किया। 6 फरवरी 2019 को आयकर विभाग ने लगातार तीन दिनों तक सलोनी ग्रुप के 26 ठिकानों पर छापे मारे थे। इसके बाद अब सेंट्रल जीएसटी की इस कार्रवाई से तेल मिल संचालकों में हड़कंप मच गया। बृहस्पतिवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम तेल मिल में कच्चे माल की खरीद में अनियमिताओं की शिकायत को जांचने में लगी रही।
सलोनी ग्रुप बड़े पैमाने पर आढ़तियों और किसानों से सरसों की खरीद करता है। अन्य राज्यों से भी बड़े पैमाने पर खरीद की जाती है। अपंजीकृत व्यापारियों से खरीद की औपचारिकताओं को पूरा न करने व अन्य शिकायतों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम जांच कर रही है।
महेश एडिबल ऑयल के बाहर खड़े सरसों के ट्रक
पूर्व राज्य मंत्री की ऑयल मिल पर सेंट्रल जीएसटी के एक दर्जन कर्मचारी खरीद-फरोख्त व अन्य कार्यों की जांच में लगे हैं। टीम ने लगभग 28 घंटों से मिल के अंदर आवाजाही पर रोक लगा रखी है। मिल के बाहर खड़े सरसों से लदे ट्रक कार्रवाई समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी सलोनी ब्रांड का सरसों का तेल बनाती है।
[ad_2]
Source link