[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 31 Jan 2023 07:15:12 (IST)
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने सोमवार दोपहर धर्मशाला के पास के छह क्षतिग्रस्त मकानों के साथ ही गली की दूसरी ओर के दो अन्य मकानों का भी सर्वे किया. इन मकानों को हुए नुकसान और मानक से अधिक खोदाई की भरपाई ठेकेदार राघवेंद्र उपाध्याय से की जाएगी.
आगरा(ब्यूरो)। खनिज विभाग ने ठेकेदार को 1.55 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। धनराशि जमा न कराने पर ठेकेदार की संपत्ति की कुर्की की जाएगी। सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला की खोदाई का ठेका राघवेंद्र उपाध्याय ने लिया था। खनिज विभाग से 790 घन मीटर मिट्टी की खोदाई की अनुमति ली, लेकिन इससे कहीं अधिक मिट्टी की खोदाई की गई है। खोदाई के दौरान मानकों का पालन नहीं किया गया। बेसमेंट की खोदाई के दौरान छह मकान गिर पड़े। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल के आदेश पर लोक निर्माण विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त छह मकानों और गली की दूसरी साइड के दो अन्य मकानों का सर्वे किया।
राघवेंद्र पर सख्त कार्रवाई होगी
टीम ने पाया कि आठ मकानों को पूरी तरह से तोड़ा जाएगा। ऐसे में इन मकानों का नए सिर से निर्माण होगा। एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि ठेकेदार राघवेंद्र उपाध्याय ने खनिज विभाग से मिट्टी खनन की अनुमति ली थी। ऐसे में जो भी मकान गिरेंगे, उसकी भरपाई का जिम्मा ठेकेदार का ही होगा। इसी शर्त पर अनुमति दी गई थी। बताया कि 1.55 करोड़ रुपए जमा न कराने पर राघवेंद्र पर सख्त कार्रवाई होगी। संपत्ति को भी कुर्क किया जा सकता है।
एसडीएम ने खाने की व्यवस्था को किया चेक
एसडीएम सदर परीक्षित खटाना ने सोमवार शाम सात बजे जीवनी मंडी रोड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। पीडि़तों से बात की और खाने की व्यवस्था कराई।
फिलहाल नहीं गिरेंगे लाल निशान वाले मकान
एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि टीला माईथान में जर्जर आठ मकानों को ध्वस्त किया, जाएगा जबकि 35 मकानों में लाल निशान लगे हुए हैं। ऐसे मकानों को फिलहाल नहीं तोड़ा जाएगा। जर्जर मकानों को गिराने के बाद लाल निशान के स्वामियों को रहने की अनुमति दी जाएगी। इससे पूर्व एक बार मकानों का फिर से सर्वे कराया जाएगा। यह सर्वे लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की टीम करेगी।
[ad_2]
Source link