[ad_1]
आगरा: टीला माईथान में राय बहादुर विशंभर नाथ धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान मकान जमींदोज हुआ तो विधवा की जान पर आ गई. 26 जनवरी को हुए घटनाक्रम के बाद पीडि़ता सदमे में है. जिला प्रशासन द्वारा घर को 'असुरक्षितÓ करार देने के बाद उसे भी खाली करा लिया गया. सिर से छत छिनी तो हादसे के चौथे दिन पीडि़ता आरती शर्मा की तबियत बिगड़ गई. रविवार, एक घंटे तक उनकी छोटी बच्ची रोती बिलखती रही.
[ad_2]
Source link