[ad_1]
आगरा. छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे के साथ छुपन-छुपाई खेल रहे हैैं. उन्हें एक साथ कई बच्चों के साथ खेलने का मौका मिल रहा है. उनके चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही है. यह दृश्य जीवनीमंडी आश्रय स्थल का है, जहां पर टीला माईथान में हुए हादसे के बाद बेघर हुए परिवारों ने शरण ली है. यहां खेल रहे बच्चों के मन में नया आशियाना, नए दोस्त मिलने की खुशी है. लेकिन इनके पैरेंट्स को अभी भी अपने घर की चिंता सता रही है. वह इस उधार के आश्रय से संतुष्ट नहीं हैैं.
[ad_2]
Source link