[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कायमगंज रोड पर हादसा हो गया। यहां काजी मोहल्ला निवासी मुनीश (20) ट्रक में चढ़कर तिरपाल डाल रहा था। इसी समय वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद वह वहीं गिर गया। कुछ ही समय पर उसकी मौत हो गई।
मुनीश के परिवार के ही नाजिम अली ने बताया कि रविवार की सुबह ट्रक में कबाड़ा लोड किया गया था। इसके बाद ट्रक को हत्सारी मोड़ पर खड़ा कर दिया गया। सुबह करीब 10 बजे इस पर तिरपाल डालने के लिए मुनीश ऊपर चढ़ गया। वह एचटी लाइन का अंदाजा नहीं कर पाया। इससे उसका सिर तार से छू गया। इस समय लाइट आ रही थी। करंट का झटका लगते ही वह नीचे आ गिरा।
बताया कि मुनीश परिवार में अकेला कमाने वाला था। एक भाई और एक बहन छोटी है। माता-पिता की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। बहन की उम्र करीब पांच वर्ष होगी। अब घर में कमाने वाला कोई नहीं रह गया। इससे परिवार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया है। कोतवाल प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मजदूरी करने वाले युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हुई है। सूचना पर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Source link