[ad_1]
कार में स्टंट करते युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए स्टंट करते युवाओं का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह कार के शीशे खोलकर खिड़की पर बैठकर रील बना रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस ने कार के नंबर से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद एक को पकड़ लिया। मामले में दो और की तलाश है। इनमें एक खिड़की पर बैठने वाला तो दूसरा कार चलाने वाला शामिल है।
रील के लिए स्टंट करके वीडियो बना रहा था
हरीपर्वत थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कार का टैक्सी परमिट था। यह सुल्तानगंज पुलिया से भगवान टाकीज की तरफ जा रही थी। मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ। इसमें दो युवक कार की दोनों तरफ की पीछे वाली खिड़की पर बैठे हुए थे। वह स्टंट कर रहे थे। चालक वीडियो बना रहा था। कार के पीछे चल रहे कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इसके बाद ट्वीट किया गया।
अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। कार की पहचान होते ही फाउंड्री नगर निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। वह कार चालक है। रील के लिए स्टंट करके वीडियो बना रहा था। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। उसके साथी विजय और प्रदीप की तलाश की जा रही है। इससे पहले सोमवार को भी आरोपी पकड़े गए थे। उन्होंने भी सुल्तानगंज पुलिया के पास स्टंट करते हुए चलती कार का वीडियो बनाया था।
हाईवे पर अच्छी रील की चाहत में जानलेवा स्टंट
एत्मादपुर से लेकर रुनकता तक हाईवे पर कई जगह लाइटिंग रहती है। नजारा भी अच्छा होता है, ऐसे में रील बनाई जाए तो अलग लगता है। रील की चाहत में युवा कार और बाइक पर निकल रहे हैं। ऐसे में यह स्टंट जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस अब ऐसे वाहनों की जानकारी मिलने पर कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
Source link