[ad_1]
आगरा. छोटा, लेकिन अच्छा प्रयास. प्रयास ऐसा जो लोकतंत्र को मजबूत करता है. मतदान का दान कुछ ऐसा ही है जिसका सफर महान है. जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 34.79 लाख मतदाता हैं. इनमें 18.88 लाख पुरुष और 15.91 लाख महिला हैं. 100 वर्ष या इससे अधिक के कुल 869 मतदाता हैं. सर्वाधिक मतदाता आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 25 बुजुर्ग मतदाता फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में हैं. 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की बात करें तो इनकी कुल संख्या 28,753 हैं. सबसे अधिक एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में 4129 और सबसे कम आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 1875 मतदाता हैं.
[ad_2]
Source link