[ad_1]
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा की मांग
फोटो.. आगरा। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तोड़ ने घटना की निंदा की है। शिल्पग्राम स्थित होटल ताज रिसोर्ट में मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि यह घटना सोची समझी साजिश हैं। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़ ने मुजफ्फरनगर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी प्रमुख एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद की गाड़ियों में हुई तोड़फाेड़ पार्टी के अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल होेने गए थे। तभी कुछ लोगों ने हमला बोला। अध्यक्ष सहित अन्य की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पेट्रोल की बोतल फेंककर जलाने की कोशिश की। उन्होंने सरकार से मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा दी जाए। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो। अगर मांग पूरी नही हुई तो आजाद समाज पार्टी 27 जनवरी को पूरे प्रदेश के मुख्यालयों पर धरना प्रर्दशन करेगी। प्रेसवार्ता में सिकन्दर बौद्व, मुकेश ठेकेदार, राजू अंसारी, रामपाल, अनिल कर्दम, बृजेश, मनोज कुमार मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link