[ad_1]
15 फरवरी तक का दिया गया है वक्त
माई सिटी रिपोर्टर
आगरा।
आगरा विकास प्राधिकरण की योजनाओं के 960 बकायेदारों को उनके घर जाकर नोटिस दिए गए। सोमवार को आगरा विकास प्राधिकरण की पाँच वसूली टीमों ने 960 नोटिस बकायेदारों को उनके घरों पर दिए और फोटोग्राफी भी कराई। बकायेदारों से वसूली की कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर पूरी कर ली जायेगी। एडीए संयुक्त सचिव ने बताया कि बकायेदारों द्वारा 15 फरवरी तक धनराशि जमा नहीं करायी जाती है तो प्राधिकरण द्वारा उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
[ad_2]
Source link