[ad_1]
19एमएनपी-26-किशनी तहसील पर भाकियू की बैठक में बंधक एसडीएम रामनरायण
– फोटो : MAINPURI
किशनी। तहसील परिसर में बृहस्पतिवार का भाकियू भानू गुट की महापंचायत में एसडीएम के साथ बदसलूकी की गई। हंगामे के दौरान जब वह उठने लगे तो किसानों ने घेर कर बंधक बना लिया। जबरन डेढ़ घंटा तक पंचायत में बैठाए रखा। मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद उन्हें जाने दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के आह्वान पर बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में महापंचायत हुई। बड़ी संख्या में किसान नेता इस महापंचायत में आए थे। नेतृत्व कर रहे भानू गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम को भी आमंत्रित किया था। एसडीएम राम नारायण लगभग डेढ़ बजे महापंचायत में किसानों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंच गए थे। इसी दौरान जब किसान नेता अपनी मांगो को लेकर उग्र हुए तो एसडीएम राम नारायण वहां से जाने लगे। एसडीएम को उठता देख वहां मौजूद किसान नेताओं ने घेर लिया और जबरन हाथ पकड़कर वहां बैठा लिया। माहौल की गंभीरता को भांपते हुए एसडीएम डेढ़ घंटा तक वहां बंधक बने रहे। इस बीच किसान नेता अपनी मांगो व समस्याओं को लेकर उनसे निस्तारण की बात कहते रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने एसडीएम से कहा कि वह अपने अधीनस्थों व कार्यशैली में सुधार कराएं। आरोप लगाया कि तहसील के लेखपाल बिना रुपया लिए कोई कार्य नहीं करते हैं। सुधार नहीं हुआ तो वह लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। डेढ़ घंटा तक महापंचायत में बंधक बने एसडीएम को आखिरकार 20 फरवरी तक समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देना पड़ा।
—
मामले को टालते नजर आए एसडीएम
किशनी तहसील में आयोजित महापंचायत में एसडीएम के साथ की गई बदसलूकी और जबरन बैठाने के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं। लेकिन जब एसडीएम किशनी से इस बारे में जानकारी गई तो उन्होंने जबरन बैठाने की बात से पहले तो इन्कार कर दिया। बाद में बोले कि ये कोई खास बात नहीं है, सब चलता है।
[ad_2]
Source link