[ad_1]
19एमएनपी-12-बिछवां में सराफा की दुकान का चोरों द्वारा तोड़ा गया शटर
– फोटो : MAINPURI
बिछवां। गांव फर्दपुर स्थित एक सराफ की दुकान शटर तोड़ कर चोर करीब ढाई लाख रुपया के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। बृहस्पतिवार की सुबह जानकारी होने के बाद व्यापारी एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से जानकारी ली।
थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज निवासी व्यापारी अवनीश कुमार की दुकान बीलों रोड फर्दपुर बाजार में है। बुधवार रात में किसी समय चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीणों ने जब दुकान का शटर टूटा देखा तो अवनीश को जानकारी दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर व्यापारी व ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित व्यापारी से चोरी गए माल के बारे में जानकारी ली। अवनीश ने बताया कि चोर 900 ग्राम नई, 750 ग्राम पुरानी चांदी व करीब डेढ़ तोला सोने के गहने आदि चोरी कर ले गए। जांच करने पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में आसपास भी काफी देर तक जांच पड़ताल की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
—
घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश
सराफा की दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद व्यापारी वर्ग व ग्रामीण भयभीत है। वहीं, वारदात को लेकर उनमें आक्रोश व्याप्त है, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़े साथ ही व्यापारी का माल बरामद कर सही खुलासा करे। सतर्कता के साथ क्षेत्र में पुलिस गश्त करे।
[ad_2]
Source link