[ad_1]
19एमएनपी-25-विकास भवन में मौजूद योग प्रशिक्षक भर्ती के आवेदक
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। योग प्रशिक्षक भर्ती में गुपचुप तरीके से आवेदन निरस्त किए जाने के मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने बृहस्पतिवार को होने वाला साक्षात्कार स्थगित कर दिया है। साथ ही क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी को फटकार लगाते हुए आवेदन निरस्त करने का कारण स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं।
नौनेर स्थित गुरुकुल योग वेलनेस केंद्र में योग प्रशिक्षक और योग सहायक की तैनाती के लिए आवेदन मांगे गए थे। योग प्रशिक्षक के पद पर कुल 59 और योग सहायक के पद पर 18 आवेदन आए थे। इसमें से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ. श्वेता वैश्य ने मनमानी करते हुए क्रमश: 47 और 12 आवेदन निरस्त कर दिए। कार्यालय पहुंचने वाले आवेदकों को कोई जानकारी भी नहीं दी गई। गुपचुप तरीके से 19 जनवरी को साक्षात्कार भी रख दिया गया। आवेदकों की समस्या को अमर उजाला ने बृहस्पतिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने प्रस्तावित साक्षात्कार स्थगित कर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को बिना कारण बताए आवेदन निरस्त करने पर फटकार लगाई। कुछ आवेदकों ने भी सीडीओ से मुलाकात कर अपने प्रार्थना पत्र सौंपे। इस पर सीडीओ ने तत्काल निर्देश दिए कि अगर कोई आवेदन निरस्त किया गया है तो उसका कारण स्पष्ट किया जाएगा। अकारण अगर कोई आवेदन निरस्त किया गया है जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। इसके बाद आवेदक लौट गए। फिलहाल मुख्य विकास अधिकारी ने 23 जनवरी को साक्षात्कार के लिए तारीख दी है। इससे पहले सभी आवेदनों को जांचना होगा।
सभी आवेदकों को भेजी जाए सूचना
सीडीओ विनोद कुमार ने स्पष्ट आदेश दिए कि जिन आवेदकों के आवेदन में कोई कमी है, उन्हें भी डाक के माध्यम से अवगत कराया जाए। आखिर उन्हें ये जानने का पूरा हक है कि आखिर किस कारण से उनका आवेदन निरस्त किया जा रहा है।
वर्जन
योग प्रशिक्षक और योग सहायक भर्ती में गलत तरीके से आवेदन निरस्त करने की जानकारी मिली है। साक्षात्कार फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया की जाएगी। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
-विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी
[ad_2]
Source link