[ad_1]
मैनपुरी। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय द्वारा योग प्रशिक्षक और योग सहायक के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। प्राप्त हुए आवेदनों में से बड़े पैमाने पर आवेदन गुपचुप तरीके से निरस्त कर दिए गए। जानकारी के लिए पहुंच रहे आवेदकों को लगातार गुमराह करते हुए साक्षात्कार के लिए गिने चुने लोगों को बुला लिया गया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने पर खलबली मच गई है।
नौ सितंबर 2022 को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय ने विज्ञापन जारी कर योग प्रशिक्षक और योग सहायक के एक-एक पद के लिए आवेदन मांगे थे। योग प्रशिक्षक के पद पर जहां 59 आवेदन आए तो वहीं योग सहायक के पद पर 18 लोगों ने आवेदन किया। बिना आवेदकों को किसी प्रकार की सूचना दिए ही योग प्रशिक्षक के 59 आवेदनों में 47 आवेदन और योग सहायक के 18 आवेदनों में से 12 आवेदन निरस्त कर दिए। न तो इसकी कोई सूचना कार्यालय पर सार्वजनिक की गई और न ही डाक के माध्यम से आवेदन निरस्त होने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गुपचुप तरीके से 19 जनवरी को साक्षात्कार भी आमंत्रित कर लिए गए। आवेदकों ने जब कार्यालय पहुंचकर जानकारी जुटाई तो उन्हें लगातार गुमराह किया जाता रहा। यहां तक कि उच्चाधिकारियों को भी अंधेरे में रखा गया। अब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचने के बाद विभाग में खलबली मच गई है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. श्वेता वैश्य अब मामले को दबाने में जुटी हुई हैं। अगर वे सही हैं तो आवेदकों को आवेदन निरस्त होने का कारण बताया जाना चाहिए था। उनका कहना है कि साक्षात्कार स्थल पर सूची चस्पा की जाएगी। लेकिन सवाल ये है कि जब आवेदकों को साक्षात्कार की जानकारी ही नहीं है तो वे साक्षात्कार स्थल पर पहुंचेंगे कैसे।
—
नहीं कराया गया अभिलेखों का सत्यापन
पहले भी योग प्रशिक्षक और योग सहायक के लिए जिले में प्रक्रिया हो चुकी है। इसमें सभी आवेदकों को अभिलेख जांचने के लिए बुलाया जाता था। इसके बाद ही आवेदन वैध या अवैध माना जाता था। लेकिन इस बार इस प्रक्रिया को भी दरकिनार कर पहले ही मनमाने तरीके से आवेदन निरस्त किए गए हैं। इसका भी कोई जवाब विभाग के पास नहीं है।
—
आवेदन क्यों निरस्त किए गए हैं इसकी जानकारी की जाएगी। अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हुई तो उसे सुधार के बाद ही चयन प्रक्रिया होगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
-विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी।
[ad_2]
Source link