[ad_1]
मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन और क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर सुरेशचंद्र दीक्षित स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में ग्वालियर ने मेरठ को तीन विकेट से हराकर विजेता कप अपने नाम किया। डीएम ने पुरस्कार वितरण किए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार ग्वालियर के अजीत वर्मा को प्रदान किया गया।
मेरठ के कप्तान मदन चौहान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में मेरठ ने 19.4 ओवर में 140 रन बनाकर आउट हो गई। मेरठ के रोहित ने 35, मुकेश ने 33 और सनी ने 15 रन बनाए। ग्वालियर के रघु ने तीन, नवनीत और अभय ने दो-दो विकेट लिए। विजेता बनने के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर 143 रन बनाकर विजय प्राप्त की। ग्वालियर के अजीत ने 46, निशांत ने 41 और केशव ने 22 रन बनाए। मेरठ के मदन ने दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग बीपी सिंह और शिशिर मल्होत्रा ने की। टीवी अंपायर अशोक शर्मा और दिनेश कुमार ने, स्कोरिंग अजय शर्मा और मोहित प्रकाश सक्सेना ने, कमेंट्री सुनील शुक्ला, चेतन चतुर्वेदी और नीरज यादव ने की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने विजेता टीम ग्वालियर के कप्तान केके उपाध्याय को विजेता कप और 80 हजार रुपये नकद, उप विजेता टीम के कप्तान मदन चौहान को उपविजेता कप और 50 हजार रुपये नगद प्रदान किए। मैनऑफद मैच का पुरस्कार ग्वालियर के रघु को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार ग्वालियर के निशांत कुशवाहा को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मेरठ के मदन चौहान को और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार ग्वालियर के अजीत वर्मा को प्रदान किया गया।
मैच के दौरान एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष विकास मिश्रा, पूर्व प्राचार्य डॉ. बीके सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित दीक्षित, सचिव आलोक गुप्ता, उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर किशन दुबे, अनुपम गुप्ता, अतुल गुप्ता, सचिन चौहान बंटी, विनय सिंह, राजीव मिश्रा पप्पे, प्रवीन भंसाली, देवेश चतुर्वेदी, अतुल तिवारी, सुशील कायस्थ, मायाशंकर, प्रबल प्रताप सिंह, पंकज राठौर, आरजू सक्सेना आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link