[ad_1]
कासगंज में ट्रेन लेट हो जाने के कारण प्लेटफार्म नं. 3 पर परेशान खडे यात्री ।
– फोटो : KASGANJ
कासगंज। कासगंज-कानपुर रेल मार्ग पर मंगलवार की शाम चार बजे के करीब स्टेशन के समीप सिग्नल की केबल कटने के कारण ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। इस दौरान जो ट्रेंने जहां थीं वहीं खड़ी हो गईं। देर शाम तक सिग्नल विभाग के इंजीनियर इस गड़बड़ी को दूर करने में जुटे रहे। ट्रेनों का संचालन ठप होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि कासगंज स्टेशन से गुजरने वाली नौ ट्रेनें प्रभावित हुईं। इसमें छह सवारी गाड़ियां और तीन मालगाड़ियां शामिल हैं। कासगंज में कानपुर रूट पर स्टेशन के समीप जेसीबी से सिग्नल की केबल डालने का काम किया जा रहा था। इस बीच लापरवाही के चलते सिग्नल की केबल कट गई, इससे सिग्नल व्यवस्था ठप हो गई। यह घटना शाम 4:10 बजे के करीब घटी। इसके बाद ट्रेनें का संचालन प्रभावित हो गया। जो ट्रेनें जहां थीं, वहीं खड़ी हो गई। ट्रेनों में बैठे यात्री उम्मीद करने लगे कि थोड़ी देर में खामी दूर हो जाएगी, लेकिन काफी देर तक सिग्नल व्यवस्था सही नहीं हुई। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रेलवे कंट्रोल को इस तकनीकी खराबी की सूचना मिली तो तत्काल सिग्नल विभाग के इंजीनियर के साथ अन्य टीम को मौके पर भेजा गया। रात करीब 8 बजे तक इंजीनियर और विभाग की टीम ने सिग्नल व्यवस्था को ठीक कर दिया। जंक्शन पर बरेली, मथुरा और कानपुर की ओर आने जाने वाली ट्रेनें फंसी रहीं। करीब चार घंटे तक यात्री परेशान होते रहे। कई यात्री यात्रा छोड़कर वापस हो लिए।
सिग्नल में तकनीकि खामी आने के कारण ट्रेन का परिचालन सायं 4:10 बजे ठप हुआ था। सिग्नल की तकनीकी खामी को दूर करने के बाद परिचालन बहाल कर दिया गया है।- राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर रेल मंडल।
[ad_2]
Source link