[ad_1]
अमांपुर। कस्बा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के विगोरा सब स्टेशन से 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे बीस गांवों के किसान खेतों में सिचाईं नहीं कर पाए। निगम की लापरवाही से किसानों में रोष है। वहीं लघु उद्योग संचालक व घर पर महिलाएं भी कई दैनिक कार्यों को संपन्न नहीं कर पाईं। ग्रामीणों ने बिजली सुचारू कराने की मांग शासन प्रशासन से की है।
सोमवार रात दो बजे से ग्रामीण इलाकों के लगभग 20 गांव की बिजली आपूर्ति ठप गई। इससे नगला भोजराज, नगला गुलरिया, फकौता, शेरपुर, नगला गढी, नादरमई, नगला पोपी, नगला मोती, जीगन बरसोडा, नगला देसी, भाऊपुरा, खेरिया आदि तमाम गांवों में किसान खेतों की सिंचाईं के लिए परेशान नजर आए। लघु उद्योग संचालक और गृहणियां भी परेशान रहीं। क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता नरेंद्र सिंह चौहान, सूबेदार सिंह, वीरेश, वीरपाल, प्रेमपाल, सुनील कुमार, बलवीर सिंह, लालू यादव, राजवीर सिंह यादव, जगबीर सिंह, जोगेंद्र सिंह बघेल, मुकुट सिंह वर्मा, पप्पू वर्मा, छविराम, मानपाल आदि ने जिलाधिकारी से समस्या समाधान की मांग की।
बिजली की लाइन में फाल्ट आ जाने से आपूर्ति ठप हो गई है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा- नीरज गौर, जेई विद्युत निगम
[ad_2]
Source link