[ad_1]
मिढ़ाकुर में जगह जगह फैली गंदगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बिचपुरी विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिढ़ाकुर को ओडीएफ प्लस में शामिल किया गया है। ब्लॉक के अधिकारियों की माने तो ओडीएफ प्लस योजना के तहत मिढ़ाकुर में स्वच्छता से संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। मिढ़ाकुर में जाकर इसकी पड़ताल की गई। इसमें अधिकारियों के दावे की पोल खुल गई। पड़ताल में पाया गया है कि रास्तों में कीचड़ भरा हुआ है। कस्बे में जगह-जगह प्लास्टिक कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों को प्लास्टिक बैंक के प्रति जागरूक नहीं किया गया है।
बिचपुरी विकास खंड के मिढ़ाकुर कस्बा निवासी श्याम सोलंकी ने बताया है कि घर के पास में ही तालाब बना हुआ है। इसकी दस साल से सफाई नहीं हुई है। तालाब में भारी गंदगी पड़ी हुई है। जुलाई माह में हुई बारिश में तालाब का पानी घर के रास्ते में भर गया है। श्याम के अनुसार छह महीने से रास्ते में तालाब का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह स्थानीय रहने वालों का घरों से निकलना भी दूभर हो रहा है।
ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से रास्ते में पड़े कीचड़ की शिकायत की है। लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई ध्यान नहीं दिया है। वहीं कस्बे में जगह-जगह पर प्लास्टिक बैंक रखें गए हैं। कस्बा निवासी दीपक सोलंकी ने बताया है कि प्लास्टिक बैंक के प्रति ग्रामीणों को जागरूक नहीं किया है। जिसकी वजह से कस्बा मिढ़ाकुर में जगह-जगह प्लास्टिक के कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। नालियों में प्लास्टिक का कूड़ा पड़ा हुआ है। इसके अलावा कस्बे की नालियां भी सफाई नहीं होने के कारण चौक हो गई है।
जल्द कराई जाएगी तालाब की सफाई
ग्रामीणों ने अधिकारियों से तालाब की सफाई के अलावा कस्बे में साफ-सफाई कराने की मांग की है। मांग करने वालों में रामू सिकरवार, भूरा शर्मा, अख्तर, श्यामा, वीदा, गौरी, चीनी खान, आदि लोग हैं। ग्राम प्रधानपति मिढ़ाकुर मनु सोलंकी का कहना है कि तालाब की सफाई की कार्य योजना बनाई जा रही है। जल्द ही तालाब की सफाई कराई जाएगी। खंड विकास अधिकारी बिचपुरी नेहा सिंह का कहना है कि गंदे पड़े तालाब का मामला संज्ञान में है। तालाब की जल्द सफाई कराई जाएगी। ग्रामीणों को प्लास्टिक बैंक के प्रति जागरूक किया जाएगा।
ओडीएफ प्लस में बिचपुरी की छह ग्राम पंचायतें चयनित
ओडीएफ प्लस में ब्लॉक बिचपुरी की छह ग्राम पंचायत चयनित हैं। इनमें मिढ़ाकुर, सहारा, बरारा,बाईपुर, जऊपुरा, लखनपुर शामिल हैं। प्रदेश सरकार ने ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों को स्वच्छ करने के लिए अलग से बजट जारी किया है। ओडीएफ प्लस गांवों में कोड़ा संग्रह केंद्र (आरआरसी सेंटर) नाली निर्माण सिल्ट केचर, फिल्टर चैंबर, प्लास्टिक बैंक, शॉक पिट, कम्पोजिट पिट, तालाब सौंदयीकरण रण के अलावा स्वच्छता संबंधी कार्य होंगे।
[ad_2]
Source link