[ad_1]
कासगंज। गैंगस्टर में नामजद होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी ने शनिवार को कोर्ट में समपर्ण किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया है। आरोपी बीते 30 जुलाई को मधुमक्खी पालकों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। एएसपी ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में सभी आरोपियों की संपत्ति चिन्ह्ति करने का आदेश जारी किया।
क्षेत्र के बजीरपुर गांव में 30 जुलाई की शाम आम के बाग में रखे मधुमक्खी के बॉक्स लूट की घटना हुई थी। इसमें मधुमक्खी पालकों के संग मारपीट भी की गई थी। पुलिस ने लूट में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। मामले की जांच इंस्पेक्टर सोरोंजी गोविंद बल्लभ शर्मा को दी गई।
गैंगस्टर के मामले में नामजद होने के बाद से महावर गांव निवासी चरन सिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार आरोपी के घर पर दबिश दी। इस पर शुक्रवार को आरोपी कोर्ट में समर्पण कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। रिपोर्ट पुलिस को भी दी गई। सोरोंजी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी की संपत्ति की जांच की जा रही है। शीघ्र ही कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी।
[ad_2]
Source link