[ad_1]
कासगंज के गंजडुंडवारा में अवैध अतिक्रमण हटवाते रेलवे और आरपीएफ के जवान ।
– फोटो : KASGANJ
कासगंज । रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य और रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को रेल परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। अभियान पटियाली और गंजडुंडवारा के मध्य चलाया गया। इस दौरान दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
पीडब्लूआई राकेश गौतम ने इंजीनियरिंग रेल कर्मियों और आरपीएफ टीम के साथ रेलवे की भूमि में अवैध कब्जा हटवाए। जेसीबी की मदद से खोखा, बुर्जी बिटोरा, झुग्गी, झोपड़ी सहित घूरे के ढेरों को हटवाया गया। अतिक्रमण कर लगाई गई चाय और चाट पकोड़े की ठेल को भी परिसर से हटवाया गया। उन्होंने पटियाली, काजी नगला, चिना नगला, बड़ैल, गनेशपुर फाटक, मोहनपुर फाटक क्षेत्र से रेलवे की भूमि को मुक्त कराया। अभियान देखकर कुछ लोगों ने स्वयं भी अतिक्रमण हटा लिए। पीडब्लूआई ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटवाने के लिए पहले नोटिस दिए गए थे। इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाए थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि परिसर में दोबारा से किसी ने अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link