[ad_1]
कासगंज में वेटरेंस् दिवस पर पूर्व सैनिक व उनके परिवारीजनों को सम्मानित करते एडीएम डा.वैभव शर्मा
– फोटो : KASGANJ
कासगंज। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय पर आर्मी वेटरेंस दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ सैनिकों, वीर नारियों एवं वीता पुरस्कार सेना मेडल विजेता सेवानिवृत सेनिकों को फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा ने कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सैनिकों के प्रति सम्मान देश के सभी लोग करते हैं। सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि जिनके पति व पुत्र देश की रक्षा के लिए बलिदान देते हैं उनका देश हमेशा ऋणी रहता है। ऐसे वीर नारियों को हमेशा नमन किया जाता रहेगा। वहीं भूत पूर्व वरिष्ठ सैनिकों के बाद बहुत बड़ा अनुभव होता है। जिसका लाभ संकट के समय लिया जा सकता है।
जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी कमाण्डर सतीश कुमार ने कहा कि आर्मी वेटरेंस डे भारत के वरिष्ठ सैनिकों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता प्रकट करने के लिए वर्ष 2017 से मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों, वीरता पुरस्कार सेना मेडल विजेताओं एवं वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों शॉल ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दोरान वीर नारियां, भूतपूर्व सैनिक एवं पूर्व सैनिकों के आश्रित मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link