[ad_1]
कासगंज। क्षेत्र के बेरी गांव निवासी एक ग्रामीण को आरोपियों ने उसके घर में घुसकर पिटाई की गई। आरोप है कि आरोपियों ने गोली भी चलाई, इस दौरान वह और ग्रामीण बाल बाल बच गया। मामले में ग्रामीण ने गांव के ही तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
बेरी गांव में बीते 10 जनवरी की रात 9 बजे के करीब गांव निवासी शीलेंद्र कुमार के घर में निवासी विशाल, भोले और अर्जुन घुस आए। शीलेंद्र का आरोप है कि उनके द्वारा उनकी पिटाई की गई। जब अन्य परिजन बचाने आए तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। इसके साथ ही आरोपियोें ने गोली भी चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। डायल 112 के मौके पर पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने पूर्व में 6 जनवरी को घेर कर उसके भाई की पिटाई की गई थी। पीड़ित शीलेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link