[ad_1]
कासगंज। पुलिस ने 1.650 किलो नशीला पाउडर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए उनके अपराध इतिहास जुटा रही है।
बृहस्पतिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड के पास कुछ लोग नशीला पाउडर बेच रहे हैं। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, इस पर पुलिस ने पीछा कर पांच आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मनोज, रवि, अनिल, संजू व मुकेश निवासी अलीगंज जनपद एटा बताए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.650 किलो नशीला पाउडर बरामद किया। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए आरोपियों का आपराधिक इतिहास तलाशा जा रहा है। जिन आरोपियों का आपराधिक इतिहास मिलेगा, उन पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link