[ad_1]
मैनपुरी।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अजीतगंज निवासी एक किसान का शव ईशन नदी में पड़ा मिला। वह घर से खेत पर जाने की बात कह कर निकले थे। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव अजीतगंज निवासी किसान प्रदीप कुमार (50) शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे खेत पर गए थे। कुछ देर जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो गांव से करीब एक किलो मीटर ईशन नदी में प्रदीप का शव पड़ा देखा। जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Source link