[ad_1]
ठंड में स्कूलों में अवकाश बढ़ाया गया
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में शीतलहर और कोहरा को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। अब इन स्कूलों में भी 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। कक्षा आठ तक के विद्यालयों में पहले से ही 14 जनवरी तक अवकाश है।
डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि यह आदेश सभी बोर्डों के निजी और सरकारी स्कूलों के लिए है। हालांकि जिन स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं और प्री-बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हैं, वह यथावत चलती रहेंगी। उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बर्फीली हवाओं के चलते अत्याधिक ठंड हो रही है। इसके कारण प्रशासन ने मंगलवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। सरकारी के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी प्रकार के बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में यह आदेश लागू होगा। लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में पूर्व में ही 14 जनवरी तक स्कूल बंदी के आदेश पहले ही जारी हो चुके थे।
बताते चलें कि नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में पहले से ही 14 जनवारी तक अवकाश दिया जा चुका है। अब 12 वीं तक के सभी बोर्डों के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि प्रायोगिक और प्री-बोर्ड की परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी।
[ad_2]
Source link