[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 08 Jan 2023 07:10:43 (IST)
टीबी को लेकर अभी भी समाज में भ्रांतियां हैैं. टीबी होने पर मरीज डर जाते हैैं उनके साथ परिवार के लोग भी भेदभाव करते हैैं. लोगों को लगता है टीबी मरीज के साथ रहने से उन्हें भी टीबी हो जाएगा. इन्हीं मिथकों को दूर करने के लिए टीबी सपोर्ट हब शुरू किए गए हैैं. यहां पर टीबी मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा टीबी के प्रति जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां पर टीबी मरीजों दवाएं, निक्षय पोषण योजना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैैं.
आगरा(ब्यूरो)। ताजनगरी में शुरू हुए छह टीबी सपोर्ट हब में टीबी से स्वस्थ हो चुके टीबी चैैंपियन मरीजों की काउंसलिंग कर रहे हैं। टीबी चैंपियन अपने अनुभव के आधार पर टीबी मरीजों की शंकाओं को दूर कर रहे हैं। उन्हें बता रहे हैं कि लगातार ट्रीटमेंट लेने से टीबी का उपचार संभव है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी से स्वस्थ हो चुके टीबी चैंपियन अब टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह टीबी सपोर्ट हब में टीबी रोगियों का मनोबल बढ़ा रहे हंै। ताकि मरीज इलाज के दौरान हतोत्साहित न हों और जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।
काउंसलिग कर जानकारी देंगे
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। सीएल यादव ने बताया कि वल्र्ड विजन संस्था के सहयोग से जिले में जिला क्षय रोग केंद्र, जिला अस्पताल, जालमा संस्थान, एमसीयू रामबाग, यूपीएचसी राहुल नगर और सीएचसी बिचपुरी पर टीबी सपोर्ट हब बनाए गए हैं। टीबी सपोर्ट हब में टीबी चैंपियन टीबी उपचारित मरीजों को बताएंगे कि टीबी से घबराने की जरूरत नहीं है, टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है और टीबी का उपचार संभव है। नियमित दवा का सेवन व जांच कराने से वह खुद टीबी से स्वस्थ हुए हैं। इसलिए सही से टीबी के नियमों का पालन करने और नियमित दवा खाने से आप भी टीबी को मात देकर स्वस्थ हो सकते हैं। जिला पीपीएम समन्वयक अरविंद यादव ने बताया कि टीबी चैंपियन क्षय रोगी के परिवार वालों को भी काउंसलिग कर जानकारी देंगे कि किसी भी तरह के मानसिक दवाब में आकर उपचार को न छोड़ें, उपचार कराते रहें। पूर्ण उपचार लेकर टीबी को मात दें।
टीबी सपोर्ट हब में टीबी से स्वस्थ हो चुके टीबी चैैंपियन टीबी मरीजों की काउंसलिंग कर रहे हैैं। यहां पर मरीजों को दवा, जांच इत्यादि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैैं।
– डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
यहां शुरू हुए टीबी सपोर्ट हब
आगरा सेंट्रल -डीटीसी आगरा
आगरा वेस्ट- जिला अस्पताल
आगरा साउथ- जालमा संस्थान
एमसीयू रामबाग- चीनी का रोजा
यूपीएचसी- राहुल नगर
सीएचसी- बिचपुरी
[ad_2]
Source link