[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। अब एक ही गन्ना क्रय केंद्र पर तौल लिपिक की दो बार तैनाती नहीं होगी। स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) के माध्यम से तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानांतरण होगा। स्थानांतरण के बाद विभागीय अधिकारी तैनाती का भौतिक सत्यापन करेंगे। पाक्षिक स्थानांतरण का अनुपालन न करने पर तौल लिपिक का लाइसेंस निलंबित कर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। तौल लिपिकों के साथ-साथ चीनी मिल अध्यासी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी
जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गन्ना कृषकों के व्यापक हित में प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी ने पेराई सत्र 2022-23 के प्रारंम्भ से ही घटतौली को जड़ से समाप्त करने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके तहत गन्ना क्रय-केंद्रों पर तैनात तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानांतरण के संबंध में व्यापक निर्देश जारी किए गए है। चीनी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर सुचारू रूप से गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा घटतौली रोकने के लिए मिल तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानांतरण की व्यवस्था बनाई गई है। स्थानांतरण भी इस तरह से होगा कि एक तौल लिपिक की तैनाती किसी गन्ना क्रय केंद्र पर दोबारा न हो सके। केन इंप्लीमेंटेशन कमेटी प्रत्येक माह की 2 एवं 17 तारीख को आयोजित होने वाली बैठकों के बाद माह की 4, 5, 6 एवं 19, 20, 21 तारीख को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से स्थलीय जांच कराते हुए तौल लिपिकों की तैनाती का भौतिक सत्यापन भी करेगी। तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानांतरण को पारदर्शी बनाए जाने के लिए गन्ना एवं चीनी शाखा के जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा क्रय केंद्र से वीडियों कॉल कर क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त एवं उप चीनी आयुक्त को तौल लिपिकों की तैनाती की पुष्टि करायी जाएगी।
कासगंज। अब एक ही गन्ना क्रय केंद्र पर तौल लिपिक की दो बार तैनाती नहीं होगी। स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) के माध्यम से तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानांतरण होगा। स्थानांतरण के बाद विभागीय अधिकारी तैनाती का भौतिक सत्यापन करेंगे। पाक्षिक स्थानांतरण का अनुपालन न करने पर तौल लिपिक का लाइसेंस निलंबित कर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। तौल लिपिकों के साथ-साथ चीनी मिल अध्यासी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी
जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गन्ना कृषकों के व्यापक हित में प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी ने पेराई सत्र 2022-23 के प्रारंम्भ से ही घटतौली को जड़ से समाप्त करने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके तहत गन्ना क्रय-केंद्रों पर तैनात तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानांतरण के संबंध में व्यापक निर्देश जारी किए गए है। चीनी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर सुचारू रूप से गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा घटतौली रोकने के लिए मिल तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानांतरण की व्यवस्था बनाई गई है। स्थानांतरण भी इस तरह से होगा कि एक तौल लिपिक की तैनाती किसी गन्ना क्रय केंद्र पर दोबारा न हो सके। केन इंप्लीमेंटेशन कमेटी प्रत्येक माह की 2 एवं 17 तारीख को आयोजित होने वाली बैठकों के बाद माह की 4, 5, 6 एवं 19, 20, 21 तारीख को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से स्थलीय जांच कराते हुए तौल लिपिकों की तैनाती का भौतिक सत्यापन भी करेगी। तौल लिपिकों के पाक्षिक स्थानांतरण को पारदर्शी बनाए जाने के लिए गन्ना एवं चीनी शाखा के जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा क्रय केंद्र से वीडियों कॉल कर क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त एवं उप चीनी आयुक्त को तौल लिपिकों की तैनाती की पुष्टि करायी जाएगी।
[ad_2]
Source link