[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन (तृतीय) सोनिका वर्मा की अदालत में सोमवार को मुस्लिम पक्ष के प्रार्थना पत्र देने के बाद ईदगाह में अमीन निरीक्षण की प्रक्रिया 20 जनवरी तक रुक गई। मुस्लिम पक्ष ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उन्हें सुने बिना ही ईदगाह पर अमीन रिपोर्ट के आदेश किए हैं। अदालत अब पहले से सुनवाई के लिए तय तारीख 20 जनवरी को इस पर निर्णय लेगी।
आठ दिसंबर को हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के केस में अदालत ने ईदगाह का अमीन निरीक्षण करने का आदेश दिया था। यह रिपोर्ट अमीन को 20 जनवरी तक अदालत में देनी थी। सोमवार को अदालत खुलते ही ईदगाह कमेटी के सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद ने दो प्रार्थना पत्र दिए। एक प्रार्थना पत्र से उन्होंने केस से संबंधित कागजात मांगे। दूसरे प्रार्थना पत्र से अमीन रिपोर्ट के आदेश को उस समय तक रोके जाने की मांग की, जब तक कि उनका पक्ष न सुन लिया जाए।
अदालत ने उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए उनका पक्ष सुनने के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की है। एडवोकेट तनवीर अहमद ने बताया कि न्यायालय ने उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए 20 जनवरी तक अमीन निरीक्षण को रोक दिया है। वहीं वादी के अधिवक्ता शैलेष दुबे ने बताया कि अमीन रिपोर्ट के आदेश को रोकने का कोई आदेश अदालत ने नहीं किया है। प्रतिवादीगण को अमीन रिपोर्ट के आदेश पर सुनने के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की है।
[ad_2]
Source link