[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। रोटरी क्लब कासगंज सिटी ने रोटरी शरद मेला 2023 का आयोजन किया। इस मेले के पहले दिन मिसेज कासगंज 2023 का चयन किया गया। रविवार की देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में पंखुड़ी अग्रवाल मिसेज कासगंज चुनी गईं। जबकि नैनिका शर्मा उपविजेता बनीं। विजेता और उपविजेताआ को क्लब की ओर से ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। मिसेज कासगंज चुने जाने पर पंखुड़ी को अवॉर्ड विजेता को खिताबी पट्टिका पहनाई व क्राउन सिर पर पहनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकेश सिंघल एवं नगरपालिका अध्यक्ष रजनी साहू ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात मिसेज कासगंज प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। सभी 20 प्रतिभागियों ने मिसेज कासगंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने कैटवॉक किया। फाइनल राउंड में 8 प्रतिभागी पहुंचे। अलीगढ़ से आईं जज सारिका सक्सेना, मथुरा से आई जज प्रतिज्ञा शर्मा ने फाइनल राउंड के बाद पंखुड़ी अग्रवाल को मिसेज कासगंज घोषित किया। उपविजेता नैनिका शर्मा बनीं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सर्वाधिक मत पंखुड़ी के पक्ष में डाले। पंखुड़ी के विजेता बनने पर लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। उसके बाद लगातार स्वागत का सिलसिला चलता रहा। आयोजक मंडल की टीम ने पंखुड़ी को खिताब पट्टिका पहनाई और 11 हजार रुपये की धनराशि का चैक देते हुए बधाई दी। उपविजेता नैनिका शर्मा बनीं। नैनिका शर्मा को उपविजेता का खिताब दिया गया। मिसेज कासगंज चुनते ही पंखुड़ी ने मंच से सभी का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की। इसके अलावा निर्णायक मंडल ने बेस्ट ड्रेस का अवॉर्ड रीना शक्ची को दिया। रीना की ड्रेस सबसे बेहतर रही। बेस्ट फोटोजेनिक फेस का अवॉर्ड दीप्ती माहेश्वरी को मिला। बेस्ट एक्टीविटीज डांस का अवॉर्ड उत्कर्षिणी को मिला। कड़ाके की ठंड के बीच देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में दर्शक डटे रहे। प्रतिभागियों की ग्रुनिंग के लिए कोरियोग्राफर नोएडा से बुलाए गए।
– बेस्ट ड्रेस का अवॉर्ड- रीना शक्ची
– बेस्ट फोटोजेनिक फेस अवॉर्ड- दीप्ती माहेश्वरी
– बेस्ट एक्टीविटीज डांस अवॉर्ड- उत्कर्षिणी
ये रहे मौजूद
कासगंज। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मेला संयोजक गोपाल माहेश्वरी, क्लब अध्यक्ष प्रदीप शंकर, सिद्धार्थ चौधरी, वैभव बिड़ला, अनूप गुप्ता, शिवेश सिंह, सचिन बिड़ला, अंकुर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुधीर शर्मा, डॉ. अजय गोविल, नीरज सिंह जैन, विनय जैन, गिरीश अग्रवाल, मनोज माहेश्वरी, विनय गुप्ता, संजीव पल्तानी, शांतनु चौधरी प्रदीप गर्ग, हर्षित अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
मेले में जमकर की मस्ती
कासगंज। शरद मेले में खाद्य पदार्थों और मनोरंजन के तमाम स्टॉल लगाए गए। खाद्य पदार्थ के संपन्न स्टॉल पर खान पान की विभिन्न वैरायटी बनाई गई जो लोगों के द्वारा पसंद की गई। बच्चे झूलों पर मस्ती कर रहे थे और आतिशबाजी का शो आकर्षण का केंद्र बना।
कासगंज। रोटरी क्लब कासगंज सिटी ने रोटरी शरद मेला 2023 का आयोजन किया। इस मेले के पहले दिन मिसेज कासगंज 2023 का चयन किया गया। रविवार की देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में पंखुड़ी अग्रवाल मिसेज कासगंज चुनी गईं। जबकि नैनिका शर्मा उपविजेता बनीं। विजेता और उपविजेताआ को क्लब की ओर से ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। मिसेज कासगंज चुने जाने पर पंखुड़ी को अवॉर्ड विजेता को खिताबी पट्टिका पहनाई व क्राउन सिर पर पहनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकेश सिंघल एवं नगरपालिका अध्यक्ष रजनी साहू ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात मिसेज कासगंज प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। सभी 20 प्रतिभागियों ने मिसेज कासगंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने कैटवॉक किया। फाइनल राउंड में 8 प्रतिभागी पहुंचे। अलीगढ़ से आईं जज सारिका सक्सेना, मथुरा से आई जज प्रतिज्ञा शर्मा ने फाइनल राउंड के बाद पंखुड़ी अग्रवाल को मिसेज कासगंज घोषित किया। उपविजेता नैनिका शर्मा बनीं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सर्वाधिक मत पंखुड़ी के पक्ष में डाले। पंखुड़ी के विजेता बनने पर लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। उसके बाद लगातार स्वागत का सिलसिला चलता रहा। आयोजक मंडल की टीम ने पंखुड़ी को खिताब पट्टिका पहनाई और 11 हजार रुपये की धनराशि का चैक देते हुए बधाई दी। उपविजेता नैनिका शर्मा बनीं। नैनिका शर्मा को उपविजेता का खिताब दिया गया। मिसेज कासगंज चुनते ही पंखुड़ी ने मंच से सभी का आभार जताते हुए खुशी जाहिर की। इसके अलावा निर्णायक मंडल ने बेस्ट ड्रेस का अवॉर्ड रीना शक्ची को दिया। रीना की ड्रेस सबसे बेहतर रही। बेस्ट फोटोजेनिक फेस का अवॉर्ड दीप्ती माहेश्वरी को मिला। बेस्ट एक्टीविटीज डांस का अवॉर्ड उत्कर्षिणी को मिला। कड़ाके की ठंड के बीच देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में दर्शक डटे रहे। प्रतिभागियों की ग्रुनिंग के लिए कोरियोग्राफर नोएडा से बुलाए गए।
– बेस्ट ड्रेस का अवॉर्ड- रीना शक्ची
– बेस्ट फोटोजेनिक फेस अवॉर्ड- दीप्ती माहेश्वरी
– बेस्ट एक्टीविटीज डांस अवॉर्ड- उत्कर्षिणी
ये रहे मौजूद
कासगंज। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मेला संयोजक गोपाल माहेश्वरी, क्लब अध्यक्ष प्रदीप शंकर, सिद्धार्थ चौधरी, वैभव बिड़ला, अनूप गुप्ता, शिवेश सिंह, सचिन बिड़ला, अंकुर अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुधीर शर्मा, डॉ. अजय गोविल, नीरज सिंह जैन, विनय जैन, गिरीश अग्रवाल, मनोज माहेश्वरी, विनय गुप्ता, संजीव पल्तानी, शांतनु चौधरी प्रदीप गर्ग, हर्षित अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
मेले में जमकर की मस्ती
कासगंज। शरद मेले में खाद्य पदार्थों और मनोरंजन के तमाम स्टॉल लगाए गए। खाद्य पदार्थ के संपन्न स्टॉल पर खान पान की विभिन्न वैरायटी बनाई गई जो लोगों के द्वारा पसंद की गई। बच्चे झूलों पर मस्ती कर रहे थे और आतिशबाजी का शो आकर्षण का केंद्र बना।
[ad_2]
Source link