[ad_1]
आगरा. एक जनवरी वर्ष 2022 को बेटे ने दी थी जॉब लगने की खुशखबरी, वर्ष 2023 में दोस्तों ने दी बेटे की मौत की खबर. नव वर्ष के स्वागत पर दोस्तों के साथ शनिवार को पुडूचेरी गए, आवास-विकास सेक्टर चार निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को समूद्र, तट पर आईं समुद्र की लपलपाती लहरों ने उसे खींच लिया. काफी तलाश के बाद रविवार को उनका शव मिल पाया. वहीं खबर सुनकर परिजन बिलखते हुए पुडूचेरी रवाना हो गए थे.
[ad_2]
Source link