[ad_1]
कासगंज में 31 दिसंबर को एक रेस्तां में पार्टी करते लोग ।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। जनपद में कड़ाके की सर्दी के बीच लोगों ने नए वर्ष का स्वागत धूमधाम के साथ से किया। शाम होते ही नए साल के आगमन का उल्लास लोग मनाने लगे। बाजारों, होटलों, ढाबों सभी जगह रौनक बढ़ने लगी। लोगों ने विदा ले रहे वर्ष 2022 को अलविदा कहा और नववर्ष 2023 का स्वागत किया। रात्रि 12 बजते ही लोग एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने लगे। परिजन और दोस्तों के साथ मस्ती की।
नववर्ष के स्वागत के लिए युवा मन पूर्व संध्या से ही हिलोरे मारने लगा। लोग देर शाम से ही होटल, ढाबों, रेस्तरां पर परिवार संग पहुंचना शुरू हो गए। लोगों ने परिवार के साथ सामूहिक पार्टियों का आयोजन किया। वहीं, लोगों ने ढकेलों पर चाट पकोडे़, इडली, डोसा, चाऊमीन, मोमोज आदि का परिवार संग लुत्फ लिया। काफी संख्या में ऐसे परिवार भी रहे जिन्होंने घरों पर तरह-तरह के पकवान तैयार कर पार्टियां आयोजित कीं। इन पार्टियों में अपने खास परिचितों को भी बुलाया गया। पार्टियों के बीच घड़ी की दोनों सूई के आपस में मिलन का भी बेसब्री से इंतजार होने लगा। एक एक पल काटना भारी हो गया। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए युवा मस्ती में आ गए। बधाईयों का दौर शुरू हो गया। इसी के साथ ही जमकर धमाल मचाया गया। मस्ती से झूमते युवा नए साल के स्वगात के जश्न में डूब गए। लोगों ने अपने बुजुगों से आशीर्वाद लेकर नई राह पर चलने का संकल्प लिया। लोगों ने रात के समय आतिशबाजी भी चलाई। आकाश मेें सतरंगी नजारे नजर आने लगे। रेस्तरां संचालक अर्जुन गुप्ता, अनुराग वार्ष्णेय ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं। देर शाम से ही लोगों का परिवार संग पार्टी के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया।
कासगंज। नए साल की शुभकामनाओं के संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को भेजे गए। पूर्व संध्या से ही फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल साइटों पर बधाई संदेश तैरने लगे। फेस टू फेस, वॉइस रिकार्ड, डिजीटल न्यू इयर पिक्चरों को भेजकर बधाईयां दीं र्गइं।
कासगंज। जनपद में कड़ाके की सर्दी के बीच लोगों ने नए वर्ष का स्वागत धूमधाम के साथ से किया। शाम होते ही नए साल के आगमन का उल्लास लोग मनाने लगे। बाजारों, होटलों, ढाबों सभी जगह रौनक बढ़ने लगी। लोगों ने विदा ले रहे वर्ष 2022 को अलविदा कहा और नववर्ष 2023 का स्वागत किया। रात्रि 12 बजते ही लोग एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने लगे। परिजन और दोस्तों के साथ मस्ती की।
नववर्ष के स्वागत के लिए युवा मन पूर्व संध्या से ही हिलोरे मारने लगा। लोग देर शाम से ही होटल, ढाबों, रेस्तरां पर परिवार संग पहुंचना शुरू हो गए। लोगों ने परिवार के साथ सामूहिक पार्टियों का आयोजन किया। वहीं, लोगों ने ढकेलों पर चाट पकोडे़, इडली, डोसा, चाऊमीन, मोमोज आदि का परिवार संग लुत्फ लिया। काफी संख्या में ऐसे परिवार भी रहे जिन्होंने घरों पर तरह-तरह के पकवान तैयार कर पार्टियां आयोजित कीं। इन पार्टियों में अपने खास परिचितों को भी बुलाया गया। पार्टियों के बीच घड़ी की दोनों सूई के आपस में मिलन का भी बेसब्री से इंतजार होने लगा। एक एक पल काटना भारी हो गया। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए युवा मस्ती में आ गए। बधाईयों का दौर शुरू हो गया। इसी के साथ ही जमकर धमाल मचाया गया। मस्ती से झूमते युवा नए साल के स्वगात के जश्न में डूब गए। लोगों ने अपने बुजुगों से आशीर्वाद लेकर नई राह पर चलने का संकल्प लिया। लोगों ने रात के समय आतिशबाजी भी चलाई। आकाश मेें सतरंगी नजारे नजर आने लगे। रेस्तरां संचालक अर्जुन गुप्ता, अनुराग वार्ष्णेय ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं। देर शाम से ही लोगों का परिवार संग पार्टी के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया।
कासगंज। नए साल की शुभकामनाओं के संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को भेजे गए। पूर्व संध्या से ही फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल साइटों पर बधाई संदेश तैरने लगे। फेस टू फेस, वॉइस रिकार्ड, डिजीटल न्यू इयर पिक्चरों को भेजकर बधाईयां दीं र्गइं।
[ad_2]
Source link