[ad_1]
जवाहर बाग कांड का मुख्य आरोपी रामवृक्ष
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा में 2 जून 2016 को हुए जवाहर बाग कांड में अभियुक्त बनाए गए 96 लोगों के घरों के दरवाजे तक सीबीआई सम्मन लेकर पहुंच रही है। सीबीआई ने गाजियाबाद अदालत में जवाहर बाग कांड की चार्ज शीट दाखिल की है जिसमें 10 जनवरी को सुनवाई होगी। सीबीआई का प्रयास है कि अधिकांश आरोपी पहली ही तारीख में अदालत में हाजिर हो जाएं। इसके लिए प्रत्येक आरोपी के घर तक सीबीआई सम्मन लेकर खुद पहुंच रही है।
6 दिसंबर को सीबीआई ने जवाहर बाग कांड की चार्ज शीट गाजियाबाद सीबीआई अदालत में दाखिल की थी। चार्जशीट में 96 उन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है जो कि रामवृक्ष के साथी रहे थे। अदालत में पहली तारीख 10 जनवरी नियत है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी इस केस में चार्जशीट की पहली तारीख में ही उन सभी आरोपियों को हाजिर करना चाहते हैं जिन्हें अभियुक्त बनाया गया है। इसके लिए सीबीआई द्वारा प्रत्येक आरोपी के घर के दरवाजे पर पहुंचकर सम्मन तामील कराए जा रहे हैं, जिससे सभी आरोपी अदालत में हाजिर हो सके।
इतना ही नहीं आरोपियों की उपस्थिति सीबीआई की अदालत में सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई अधिकारियों द्वारा आरोपियों के अधिवक्ता एलके गौतम से भी संपर्क साधा है। उनसे सभी आरोपियों को 10 जनवरी को अदालत में पहुंचाने में मदद मांगी है। अधिवक्ता ने भी सीबीआई को भरोसा दिलाया है कि सभी आरोपी सीबीआई अदालत में 10 जनवरी को हाजिर होंगे।
क्या है जवाहर बाग कांड
2 जून 2016 को जवाहर बाग कांड में अवैध कब्जाधारियों को हटवाने में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी, थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हो गए थे। इसमें दौरान कुल 29 लोगों की जान चली गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर इस माले की जांच सीबीआई ने की है।
[ad_2]
Source link