[ad_1]
पुलिस की मौजूदगी में सरमन ने लौटाई रकम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आज के दौर में जहां चंद पैसों के लिए कुछ लोगों का ईमान डोल जाता है, वहीं मथुरा के नौहझील में एक बुजुर्ग ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। नौहझील कस्बा में सड़क पर पड़े मिले पांच लाख रुपये लौटाकर बुजुर्ग सरमन शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में यह रकम उस व्यक्ति को लौटा दी, जिसका बैंक से लौटते वक्त रुपयों से भरा थैला गिर गया था। व्यक्ति ने सरमन शर्मा का आभार जताया। वहीं क्षेत्र के लोग बुजुर्ग की ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं।
कस्बा नौहझील में सोमवार शाम पांच बजे जनता इंटर कॉलेज के समीप बुजुर्ग सरमन शर्मा अपनी किराना की दुकान पर बैठे थे। तभी उन्हें सड़क पर एक थैला पड़ा दिखा। वह थैले को उठाकर घर ले आए। उसमें पांच लाख रुपये व एक नारियल रखा था। सरमन ने बताया कि थैले में रुपये देखकर वह बहुत चिंतित हो गए। सोचने लगे कि पता नहीं यह थैला और रुपये किसके हैं ? रात में थैला अपने पास ही रख कर सो गए।
[ad_2]
Source link