[ad_1]
3एमएनपी-21-शहर में बिजली चेकिंग करते बिजली विभाग के अधिकारी
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
किशनी। एसडीओ किशनी रजत शुक्ला ने शुक्रवार को जेई ओमप्रकाश सिंह के साथ उपकेंद्र चौराईपुर का निरीक्षण किया। कसद्द, बदनपुर, लालपुर में शत प्रतिशत बकाया होने पर आपूर्ति बंद करा दी।
उपकेंद्र के नगला राय, नगला बहेली, बलमपुर में शत प्रतिशत बकाया होने पर तीनों गांवों की बिजली आपूर्ति बंद करा दी। उपकेंद्र लेखराजपुर के गांव कसद्द एवं बदनपुर पहुंचकर डोर टू डोर नॉक कर बिल जमा करने को कहा। किसी ने बिल जमा नहीं किया। लालपुर में एक भी कनेक्शन नहीं होने पर तीनों गांव के बाहर से 11 केवी के तारों को उतारकर आपूर्ति बंद करा दी। कसद्द में 40 कनेक्शन पर आठ लाख रुपया, बदनपुर में 30 कनेक्शन पर सात लाख रुपया बिल बकाया है। नगला राय में 55 कनेक्शन पर 13 लाख रुपया, नगला वहेली में 15 कनेक्शन पर चार लाख रुपया का बिजली बिल बकाया है।
बिजली चोरी करने पर रिपोर्ट दर्ज
मैनपुरी। शहरी क्षेत्र में एसडीओ पदम गर्ग ने गोपाल नगर और कचेहरी रोड क्षेत्र में चेकिंग की। सात लोग विद्युत चोरी करते मिले। एसडीओ बरनाहल दिलीप भारती ने उपकेंद्र बरनाहल एवं कोसमा क्षेत्र के गांव भैंसामई, बलपुरा, ककर्रा, नगला फूल सहाय और कोसमा में चेकिंग की। एक नलकूप, एक आटा चक्की सहित तीन घरों में विद्युत चोरी मिली। जेई शुभम मदेशिया ने करहल के मोहल्ला सिरसागंज रोड, बालाजीपुरम और मोहल्ला कास्वान में चेकिंग की। नौ लोग विद्युत चोरी करते मिले। सभी के खिलाफ विद्युत थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई है।
किशनी। एसडीओ किशनी रजत शुक्ला ने शुक्रवार को जेई ओमप्रकाश सिंह के साथ उपकेंद्र चौराईपुर का निरीक्षण किया। कसद्द, बदनपुर, लालपुर में शत प्रतिशत बकाया होने पर आपूर्ति बंद करा दी।
उपकेंद्र के नगला राय, नगला बहेली, बलमपुर में शत प्रतिशत बकाया होने पर तीनों गांवों की बिजली आपूर्ति बंद करा दी। उपकेंद्र लेखराजपुर के गांव कसद्द एवं बदनपुर पहुंचकर डोर टू डोर नॉक कर बिल जमा करने को कहा। किसी ने बिल जमा नहीं किया। लालपुर में एक भी कनेक्शन नहीं होने पर तीनों गांव के बाहर से 11 केवी के तारों को उतारकर आपूर्ति बंद करा दी। कसद्द में 40 कनेक्शन पर आठ लाख रुपया, बदनपुर में 30 कनेक्शन पर सात लाख रुपया बिल बकाया है। नगला राय में 55 कनेक्शन पर 13 लाख रुपया, नगला वहेली में 15 कनेक्शन पर चार लाख रुपया का बिजली बिल बकाया है।
बिजली चोरी करने पर रिपोर्ट दर्ज
मैनपुरी। शहरी क्षेत्र में एसडीओ पदम गर्ग ने गोपाल नगर और कचेहरी रोड क्षेत्र में चेकिंग की। सात लोग विद्युत चोरी करते मिले। एसडीओ बरनाहल दिलीप भारती ने उपकेंद्र बरनाहल एवं कोसमा क्षेत्र के गांव भैंसामई, बलपुरा, ककर्रा, नगला फूल सहाय और कोसमा में चेकिंग की। एक नलकूप, एक आटा चक्की सहित तीन घरों में विद्युत चोरी मिली। जेई शुभम मदेशिया ने करहल के मोहल्ला सिरसागंज रोड, बालाजीपुरम और मोहल्ला कास्वान में चेकिंग की। नौ लोग विद्युत चोरी करते मिले। सभी के खिलाफ विद्युत थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई है।
[ad_2]
Source link