[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 23 Dec 2022 00:37:23 (IST)
आगरा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर दो चरणों में राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. फस्र्ट फेज में डायफ्र ाम वॉल का निर्माण पूरा होने के बाद रूफ स्लैब की कास्टिंग शुरू कर दी है. राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर जाने हेतु लोहामंडी एवं दिल्ली गेट की ओर प्रवेश द्वार हैं. बता दें, यूपी मेट्रो द्वारा दिल्ली गेट साइड में भूमिगत मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.
दूसरा प्रमुख स्टेशन
राजा की मंडी आगरा शहर का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। रोजाना हजारों यात्री का राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर आवागमन होता है। राजा की मंडी भूमिगत मेट्रो स्टेशन का अलाइनमेंट रेलवे स्टेशन के समानांतर है। ऐसे में रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसलिए यूपी मेट्रो द्वारा दो चरणों में मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
इस तरह हो रहा निर्माण
दिल्ली गेट की ओर रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिए अलग-अलग सड़क हैं। प्रथम चरण में रेलवे स्टेशन से दिल्ली गेट की ओर जाने वाली सड़क पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे यात्री एक ओर सड़क से स्टेशन तक आसानी से जा सकते हैं। बता दें, प्रथम चरण का निर्माण पूरा होने के बाद दूसरे भाग में निर्माण किया जाएगा। इस दौरान प्रथम चरण में निर्मित रूफ से होकर रेलवे यात्री स्टेशन तक जा सकेंगे।
आगरा मेट्रो पर नजर
लंबाई
30 किमी करीब
कॉरिडोर
2
पहला कॉरिडोर
ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा, 13 स्टेशन, 6 ऐलिवेटिड, 7 अंडरग्राउंड, 14 किमी
आगरा कैंट से कालिंदी विहार, 14 स्टेशन, ऐलिवेटिड, 16 किमी करीब
नोट:: आगरा मेट्रो टीम द्वारा प्रायॉरिटी कॉरिडोर के सभी तीन ऐलिवेटिड स्टेशन का सिविल निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, भूमिगत भाग में तेज गति के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
प्रमुख स्टेशनों को जोड़ेगी आगरा मेट्रो
शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद आगरा मेट्रो शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आपस में जोड़ेगी। आगरा कैंट, राजा की मंडी, आगरा फोर्ट एवं ईदगाह जं शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। आगरा कैंट एवं राजा की मंडी से दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के लिए ट्रेनें गुजरतीं हैं, जबकि आगरा फोर्ट एवं ईदगाह जं। से गुजरात, राजस्थान व बिहार, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाली गाडिय़ां मिलती। ऐसे में जब किसी यात्री को आगरा से ट्रेन बदलनी होती है, तो उसे जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ता है, जिससे कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है, लेकिन शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद रेलवे यात्री मेट्रो सेवा का प्रयोग करके एक से दूसरे रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।
मिलेगी मेट्रो की सुविधा
आगरा मेट्रो की यात्री सेवा शुरू होने के बाद शहरवासियों एवं आगरा आने वाले पर्यटकों को प्रमुख रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के बाहर मेट्रो की सुविधा मिलेगी। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के बाहर निकलते ही यात्रियों हेतु बुद्ध विहार बैस स्टैंड से रोडवेज बस की सुविधा होगी, तो वहीं इस मेट्रो स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन है, जहां से यात्री ट्रेन ले सकेंगे। राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली गेट की ओर से बाहर निकलते ही रेलवे यात्री मेट्रो सेवा का लाभ ले पाएंगे। प्रथम कॉरिडोर के आईएसबीटी मेट्रो के बाहर से यात्री अंतराज्जीय बस सेवा का भी लाभ ले सकेंगे।
[ad_2]
Source link