[ad_1]
एमजी रोड पर जाम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजनगरी आगरा की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। आलम ये है कि सोमवार को वाहनों का दबाव अधिक होने की वजह से एमजी रोड पर तीन घंटे तक जाम रहा। हरीपर्वत से कलक्ट्रेट तक वाहनों की कतार लगी रही। वाहन रेंग-रेंगकर निकले। स्कूली वाहन और एंबुलेंस भी फंसे रहे।
श्रद्धालुओं की भीड़ से लगा जाम
एमजी रोड पर कलक्ट्रेट स्थित रावली मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम लगा। चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन रावली महादेव मंदिर के बाहर कोई पुलिसकर्मी नहीं था। इससे जाम लगा। दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में भी प्रदर्शन करने वालों की भीड़ आई थी। इससे भी वाहन फंस गए। एक बजे स्कूलों की छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को लेकर जा रहे वाहन निकलने लगे। कुछ ही देर में वाहनों की दूर तक कतार लग गई।
पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने
पुलिसकर्मी वाहनों को निकलवाने की कोशिश में दिखे। यही हाल हरीपर्वत से आने वाले वाहनों का रहा। दोपहर करीब तीन बजे तक यही हाल रहा। हाईवे पर शाम के समय सिकंदरा, भगवान टॉकीज पर वाहनों की कतार रही।
[ad_2]
Source link