[ad_1]
गांव पहुंचे एबीएसए व अन्य अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में साथी छात्रों के साथ खेल – खेल में चोट लगने से कक्षा दो के छात्र शिवम की मंगलवार सुबह मौत होने के दूसरे दिन बुधवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। प्रधानाध्यापक के पहुंचने पर भी स्कूल में कोई छात्र नहीं पहुंचा। इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने अभिभावकों से बात की और बच्चों को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया, लेकिन कुछ लोगों ने बच्चों को स्कूल जाने से रोक दिया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर कुरील, पर्यवेक्षक दिनेश कुमार और प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया। इसके बाद 66 बच्चे स्कूल पहुंचे ।
ये है मामला
सोमवार को स्कूल में इंटरवल में बच्चे खेल रहे थे, आरोप है कि तभी तीन बच्चों ने एक साथ मिल कर छात्र शिवम को पीट दिया था। जिससे उसकी गर्दन में गंभीर चोट आने से छात्र कोमा में पहुंच गया और उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। छात्र की चोट लगने से हुई मौत के बाद बुधवार को एक भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचा। प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंची तो कोई छात्र नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने अभिभावकों से फोन पर संपर्क किया और बच्चों को भेजने के लिए कहा। कुछ छात्र आए तो रास्ते में बैठे कुछ लोगों ने उन्हें लौटा दिया। इसकी जानकारी उन्होंने बीएसए को दी।
ये भी पढ़ें – दरोगा की पत्नी ने डीआईजी को किया ट्वीट: साहब! पति को परेशान कर रहे थानेदार, लगा देते हैं नाइट ड्यूटी
एबीएसए, पर्यवेक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने भी किया गांव का दौरा
बुधवार को ग्रामीणों में भय होने के कारण जब कोई छात्र स्कूल नहीं पहुंचा तो इसकी जानकारी बीएसए आशीष पांडेय को प्रधानाध्यापक ने दी। जिसके बाद मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी, पर्यवेक्षक और प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देनी है। जांच में दोषी पाये जाने पर ही विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
[ad_2]
Source link