[ad_1]
व्यापारियों ने छापेमारी के विरोध में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अजय कुमार सिंह से मुलाकात की।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में चार दिनों से छोटे व्यापारियों पर डाले जा रहे स्टेट जीएसटी के छापों के विरोध में बालूगंज के बाद अब लोहामंडी के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। शुक्रवार को लोहामंडी का सराफा, लोहा और मुख्य बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने स्टेट जीएसटी विभाग से बेवजह का उत्पीड़न बंद करने की मांग की।
बाजार बंदी के बाद दोपहर को आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने छापेमारी के विरोध में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अजय कुमार सिंह से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि व्यापारियों का उत्पीड़न न रुकने पर प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। 8 गाड़ियों में पुलिस और स्टेट जीएसटी के अधिकारी बाजार में पहुंचते हैं, इससे ग्राहकों के साथ व्यापारियों में डर का माहौल बनता है।
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सब कुछ जीएसटी रिटर्न में साफ होता है, फिर दुकानों पर जाकर उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है। इस दौरान जय पुरसनानी, गागनदास रामानी, तरुण सिंह, मुकेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, कन्हैया लाल राठौड़, रमनलाल गोयल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, ताराचंद गोयल, राजीव गुप्ता, कमल मंगवानी, सुनील गुप्ता, सुशील नोतनानी, विजय बंसल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – Agra University: भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व कुलपति अरविंद दीक्षित, विजिलेंस ने जब्त की 300 पेज की रिपोर्ट
आंदोलन की दी चेतावनी
जीएसटी छापों के विरोध में मीनाक्षी टॉवर बेलनगंज स्थित कार्यालय पर फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने कहा कि सर्वे और छापे बंद न किये गए तो व्यापारी पूरे प्रदेश में सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान रविंद्र अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शिशिर भगत, मंगल सिंह, समर्थ बंसल, पूरनचंद वर्मा, भीमसेन बंसल, आरके सोनी, राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link