[ad_1]
पति-पत्नी में संवाद हुआ तो शक दूर हो गया. रूठे हुए मान गए. रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में एक साल में 500 से अधिक मामलों में समझौता कराया गया है जबकि तीन सौ मामलों में दंपति को आगे की डेट दी गई है. 200 मामलों में काउंसलिंग के बाद एफआईआर के आदेश दिए गए हैं, समझौते के बाद खुशियां लौट आईं. हाथों में लिए हाथ, पति-पत्नी साथ-साथ घर गए. रविवार को आठ मामलों में समझौता कराया गया, जबकि अन्य मामलों में नेक्स्ट डेट जारी की गई है.
[ad_2]
Source link