[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 03 Dec 2022 07:15:38 (IST)
ताजनगरी में बन रही प्रदेश की फ्लैटेड फैक्टरी में इंडस्ट्रियल फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने वाली है. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम की लखनऊ के लोक भवन में आयोजित 251 वीं मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने बताया कि ताजनगरी के फाउंड्री नगर में निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश के पहले फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में रेडीमेड गारमेंट उद्योग के उद्यमियों को इंडस्ट्रियल फ्लैट लीज पर आवंटित किए जाएंगे.
आगरा(ब्यूरो)। राकेश गर्ग ने बताया कि इसके लिए शीघ्र ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (रुचि की अभिव्यक्ति) का आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने की। एमएसएमई सचिव प्रांजल यादव, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर राम यज्ञ दत्त शर्मा, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रभात बाजपेई के साथ-साथ राज्य सरकार के वित्त नियंत्रक और अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी के अधिकारी भी मीटिंग में मौजूद रहे।
उद्यमियों में उत्साह
आवंटन की प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्णय से गारमेंट उद्यमियों में उत्साह की लहर है। गारमेंट मेन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव जैन और अशोक माहेश्वरी ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे आगरा में गारमेंट उद्योग का विकास होगा और सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल और महामंत्री विजय गुप्ता ने इसे संगठन के सतत प्रयासों का फल बताया।
चार मंजिला इमारत में होंगी 52 फैक्ट्री
आगरा में फाउंड्री नगर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों के लिए पांच एकड़ क्षेत्रफल में 125 करोड़ की लागत से प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इस चार मंजिला कॉम्प्लेक्स में 52 फैक्ट्रियां लगेंगी। हर तल पर उद्यमियों को फैक्ट्री लगाने के लिए लीज पर स्थान आवंटित किया जाएगा। कॉम्पलेक्स पूरी तरह एनवायरमेंट फ्र ंडली और उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ द्वारा 18 सिंतबर को किया जा चुका है।
———–
04 मंजिला इमारत में बनेगा कॉम्पलैक्स
52 फैक्ट्री होंगी फ्लैटेड फैक्ट्री में
लोकभवन में हुई 251 वीं बैठक में फ्लैटेड फैक्ट्री में आवंटन प्रक्रिया को लेकर निर्णय लिया गया। जल्दी ही इसके लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे।
– राकेश गर्ग, उपाध्यक्ष, उप्र लघु उद्योग निगम
[ad_2]
Source link